बाइस दिन पहले घर से निकले युवक का कंकाल मिला।

रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर (सीतापुर)। थाना क्षेत्र में लगभग बाइस दिन पहले घर से निकले युवक का कंकाल शारदा सहायक नहर के किनारे से वृहस्पतिवार को बरामद हुआ है। परिवार के लोगों ने शव पर पड़े कपड़ों से पहचान की। पुलिस ने मानव कंकाल को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सदरपुर थाना क्षेत्र के लछिमनपुर निवासी अमरेश (32 वर्ष )पुत्र मोहनलाल विगत 28 जनवरी को घर से सीतापुर जाने के लिए निकले थे लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंचे। घर वालों ने काफी ढुंढ़वाई की फिर भी कोई पता नहीं चल सका। वृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने शारदा सहायक नहर के किनारे एक मानव कंकाल पड़े देखा जिसकी खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। शव काफी पुराना होने से कंकाल में बदल गया था। परिजनों ने कंकाल पर पड़े कपड़ों से अमरेश की पहचान की। सदरपुर पुलिस ने मानव कंकाल को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।