अयोध्याउत्तर प्रदेश

शांति से की गई मेहनत की आवाज दूर दूर तक, यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम मे ए.एस.टी रहा अव्वल

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी / बालजी हिंदी दैनिक
तहसील तरबगंज बेलसर…
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री अवध शरण तिवारी स्मारक पब्लिक स्कूल परसदा बेलसर गोण्डा के बच्चों ने लहराया सफलता का परचम।
हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक 529(88.16%) अमित गुप्ता ने प्राप्त किया।इसके साथ हाईस्कूल में महेश मिश्र 510(86%),
हर्षित शुक्ला 505(84.66%),
आंचल तिवारी 493(82.16%),
अभय तिवारी 491(81.83%), आदि ने बेहतरीन अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक उत्कर्ष मिश्रा (426) ने प्राप्त किया।राखी पाण्डेय 389,सांभवी सिंह 373,स्वाति भारती 372,शिवांशी पाण्डेय 365 आदि ने अच्छे प्रतिशत के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।
विद्यालय के संस्थापक एवं संरक्षक श्री अकबाल बहादुर तिवारी एवं निदेशक श्री लोकपति तिवारी जी ने बच्चों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय हमारे होनहार बच्चों ,कुशल शिक्षकों और उनके माता पिता को जाता है।
हर वर्ष का इतिहास दोहराते हुए विद्यालय के शत प्रतिशत बच्चे इस बार भी उत्तीर्ण हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button