उत्तर प्रदेशसीतापुर
शिवपुराण की कथा मानव जाति को सुख समृद्धि देने वाली है – अनीत शास्त्री

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। कस्बे के एसबीआई बैंक के पीछे चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के पांचवें दिवस पर कथावाचक अनीत शास्त्री महराज ने बताया कि शिव महापुराण की कथा मानव जाति को सुख-समृद्धि का आनंद देने वाली है। क्योंकि भगवान शिव कल्याण और सुख के मूल स्त्रोत हैं। और महापुराण कल्प वृक्ष के समान है, जो इसे जिस कामना के साथ सुनता वह कामना पूरी होती है। शिव जब अपने भगत पर प्रसन्न होते हैं तो वह उसे सब कुछ प्रदान कर देते हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए किसी बड़े प्रयास की जरूरत नहीं है।आयोजक रामा कश्यप ने बताया कि कथा का समापन रविवार को विशाल भंडारे के साथ होगा वहीं प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत यज्ञ पूजा भी जारी है इस दौरान रंजीत कश्यप अभिषेक शुक्ला शिवशंकर गुप्ता