उत्तर प्रदेशरायबरेली

जननायक राहुल गांधी द्वारा प्रदान किए गए कम्मलो का वितरण सांसद के ऐल शर्मा द्वारा किया गया।

कड़ाके की ठंड में कम्मल मिलने पर गरीब असहाय वा मजदूर नराश्रितो के चेहरे पर दिखी खुशी।

रायबरेली,
दीपचंद शर्मा,
(बी, न्यूज )
बछरावां,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बछरावां द्वारा जननायक माननीय सांसद श्री राहुल गांधी जी द्वारा प्रदान किए गए कम्मलो का वितरण आज माननीय सांसद अमेठी के, ऐल, शर्मा वा राष्ट्रीय सचिव
,श्री मनोज यादव के कर कमलो द्वारा कम्मल वितरण का शुभ आरम्भ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश चौधरी द्वारा श्री बालाजी मैरिज लान में किया गया कार्यक्रम के समापन में ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी बेरोजगार नवयुवको,गरीब, असहाय,व किसानो की समय-समय पर निरंतर सहायता करती रही और यह भावना हमारे जननायक माननीय श्री राहुल गांधी जी को धरोहर के रूप में उनकी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी वा पिता स्वर्गीय राजीव गांधी एवं मां सोनिया जी से मिली वह और उनका परिवार बेरोजगार नवयुको किसानो , मजदूरो वा गरीबो के सम्मान स्वाभिमान और हक के लिये की निरंतर लड़ाई लड़ते आ रहे हैं और उनका अधिकार हर संभव दिलाने का प्रयास किया और आगे भी हम पीछे नहीं हटेंगे आपका हक आपको दिला कर रहेंगे यह वादा हम वा हमारे जननायक राहुल जी नें भारत की जनता से किया हैं यहां पर मौजूद हम और आप सभी एक परिवार जैसे हैं कांग्रेस पार्टी या पदाधिकारी कार्यकर्ता किसी से कोई भेदभाव नहीं रखते हैं आप सभी को परिवार की तरह समझते हैं आप सभी हमारे परिवार के अभिन्न अंग है।
जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद श्री रमेश शुक्ला ,श्री रामखेलावन
,गुरु देव लोधी ,गिरजेश श्रीवास्तव ,साहब चरण पासी रामाकांत मिश्र,अविनाश चंद बाजपई,नीरज अवस्थी ,गंगा राम,कुसुम कोरी,गीता देवी,सभी न्याय पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,दुर्गेश अवस्थी,रामचंद्र पासी,आशीष जायसवाल,सतीश सिंह,राम लखन यादव,नरेंद्र सिंह,सुरेश कुशवाहा,सिद्धनाथ,सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता गण मौजूद रहें l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button