टप्पेबाजों ने ज्वैलर्स की दुकान से 15 नथ पार कर भाग निकले।
रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर, सीतापुर
टप्पेबाजों ने ज्वैलर्स की दुकान से 15 नथ पार कर दी और भाग निकले। ज्वैलर्स द्वारा काफी दूर तक टप्पेबाजों का पीछा किया गया किंतु सफलता हांथ नहीं लगी। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदरपुर के गौड़ैचा चौराहे पर यहीं के पवन सोनी पुत्र स्व रामलाल सोनी की सोने-चांदी आभूषण की दुकान है। शनिवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक बुलेट मोटर साइकिल पर एक युवक, एक महिला व लड़की के साथ आया और सोने के जेवर दिखाने की बात कहने लगा। पवन से कान की बाली, नाक की नथ व कील दिखाना शुरू किया। इस दौरान काउंटर से एक नथ नीचे गिरी जिसे उठाने के लिए जब पवन नीचे झुका तभी टप्पेबाज काउंटर पर दिखाने के लिए रखी 15 नथ लेकर भागकर बुलेट पर सवार हो भाग निकले। तीनों को भागता देख पवन ने उनका पीछा किंतु सफलता नहीं मिली। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ दिनेश शुक्ल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, टीमें गठित कर टप्पेबाजों को पकड़ने के प्रयास किए जाने के साथ जांच कर कार्रवाई की जा रही है। दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।