तीन दिवसीय 44वें वाल्मीकि सद्भावना मेले का आज से रंगारंग कार्यक्रमो के साथ होगा शुभारंभ

बरेली । वाल्मीकि सद्भावना मेला पूरे भारत का इकलौता ऐसा आयोजन है जो भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव के अवसर पर बरेली में तीन दिन के लिए आयोजित किया जाता है। आज 44वें वाल्मीकि सद्भावना मेले के प्रथम दिन का उद्घाटन संयुक्त रूप से भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दुर्विजय सिंह शाक्य , पशु धन एवं दुग्ध मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार धर्मपाल सिंह , टेक्नोक्रेट श्री राहुल जौहरी एवं पूर्व विधायक *राजेश मिश्रा (पप्पू भरतौल) करेंगे।
ततपश्चात मेले में मुम्बई से आये डांस ग्रुप अपनी नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे तथा आर्केस्ट्रा ग्रुप गीत संगीत के कार्यक्रम द्वारा दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
ततपश्चात आज का मुख्य आकर्षण मेधावी छात्र – छात्राओं का सम्मान समारोह रहेगा जिसमे सभी जाति वर्ग के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को मैडल और प्रशस्ती पत्र देकर मेला अतिथि एवं जिले के अधिकारी सम्मानित करेंगे।
इससे पूर्व दिन में हरिद्वार से आये बाबा व्रह्म दास जी द्वारा विश्व शांति के लिए हवन, कीर्तन एवं वाल्मीकि रामायण का पाठ किया जाएगा
मेले में खान-पान के स्टॉल लगेंगे तथा विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल द्वारा मेले में सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगो को प्रदान की जाएगी।
विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिनके विजेताओं को मेले में पुरस्कृत किया जाएगा।
मेला समिति अध्यक्ष श्री मनोज थपलियाल ने अपील की कि सामाजिक सद्भाव हेतु आयोजित वाल्मीकि सद्भावना मेला में अवश्य पधारे ताकि समाज मे व्याप्त वैमनस्यता समाप्त कर सदभाव एवं भाईचारे के सन्देश को जन-जन तक पहुचाने का वाल्मीकि मेला का प्रयास सफल हो सके।