पीड़ित ने चोरी का लगाया आरोप, पुलिस को दी तहरीर
मिश्रित सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोंचपुर मजरा आंट निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र रंगलाल ने प्रभारी निरीक्षक एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है। कि पीड़ित द्वारा अपने घर के दक्षिण भंडारण कक्ष में। कुंटल घुइयां तीन कुंतल 50 किलो गेहूं गांव के ही निवासी रवींद्र पुत्र मुल्ला के सहयोग से रखवाया था। कुछ दिन पूर्व उक्त भंडारण कक्ष के ताले की चाबी खो गई थी। दिनांक 15/16 जनवरी की रात को भंडारण कक्ष का ताला तोड़कर उसमें रखी सामग्री चुरा ली गई है। पीड़ित का आरोप है। कि भंडारण कक्ष में रखी सामग्री की जानकारी सिर्फ रवींद्र के अलावा अन्य किसी को नहीं थी। पीड़ित द्वारा आरोपी से इस संबंध में पूंछ तांछ की गई। परंतु उसके द्वारा हेर फेर की संदिग्ध बातें की गई। जिससे पीड़ित को सक है। कि उक्त आरोपी द्वारा ही अपने अन्य साथियों के साथ चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित ने मामले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को दिया था। जिस पर बोट में तैनात सिपाही पूंछ तांछ के लिए आरोपी को थाने ले आए थे। परंतु पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की, उसे कोतवाली से रिहा कर दिया। जिससे आरोपी के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं। आरोपी गांव पहुंचकर पीड़ित को बराबर जान माल के धमकी दे रहा है। इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं।