पीड़ित ने अपना मकान विपक्षी गण से खाली कराने की अधिकारियों से लगाई गुहार
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में एक पीड़ित व्यक्ति के हिस्से के मकान पर उसके सगे भाई द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर उसका घर विपक्षीगण से खाली कराकर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है।
ग्राम बिबियापुर अवधूत नगर निवासी शत्रोहन सिंह पुत्र लल्लू सिंह ने अधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह एक गरीब असहाय व्यक्ति है। विपक्षीगण भाई संतराम पुत्र लल्लू व बृजलाल पुत्र संतराम के द्वारा उसके हिस्से के मकान को जबरदस्ती कब्जा कर रखे हैं और कई बार कहने के बावजूद मकान खाली नहीं कर रहे हैं व कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। मना करने पर आमादा फौजदारी होते हैं तथा आये दिन मारते पीटते हैं। पीड़ित ने उसका घर विपक्षीगण से खाली कराकर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी कर्नलगंज से जानकारी करने के लिए सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।