उत्तर प्रदेशगोण्डा
पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
मारपीट के मामले में स्थानीय दरोगा पर विपक्षी से मिले होने व दबाव बनाने का आरोप।
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के कटराबाजार थाना क्षेत्र के अशोकपुर गांव निवासी चंद्र प्रकाश मिश्र ने पुलिस अधीक्षक गोंडा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के मामले में स्थानीय दरोगा विपक्षी से मिले हुए हैं,जो उन पर व गवाहों पर दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने आरोपी दरोगा पर मारपीट करने का भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है।