दबंग भू-माफियाओ से परेशान पीड़ित ने लगाई डीआईजी से न्याय की गुहार
शिवकुमार पाण्डेय/बी न्यूज
गोण्डा। गोण्डा जिले के कर्नलगंज तहसील अन्तर्गत सोनहरा गाँव निवासी पीड़ित ने डीआईजी देवीपाटन मंडल के दरबार में पहुँच कर दबंगो पर कार्यवाही की गुहार की है।
बतादे दे गोण्डा जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ ब्लाक अन्तर्गत ग्रामपंचायत सोनहरा के मजरा बुधई पुरवा निवासी पीड़ित कुलदीप तिवारी ने डीआईजी देवीपाटन मंडल को दिए शिकायतीपत्र में कहा की गाँव में जमीन का बैनामा अपनी माता जी के नाम करवाया था जिसमे गाँव के दबंग भू-माफिया अतुल मिश्र व हर्षित कुमार पैसा माँग रहे थे पैसा ना देने पर जमीन कब्जा कर लेना चाहते है और राष्ते में गाढ़ाबन्दी करते हुए जानमाल की धमकी देते है कहते है की हमारे पिताजी वकील है कोई हमारा कुछ नही कर सकता है जिसकी शिकायत कोतवाली कर्नलगंज में कर चुके है लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।
कोतवाल से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन रिसीव ना होने से सम्पर्क नही हो सका।
Shivkumarpandey3237@gmail.com