उत्तर प्रदेशगोण्डा

पीड़ित महिला पत्रकार ने आईजी सहित अन्य उच्चाधिकारियों से न्याय की लगाई गुहार

कोतवाली देहात गोंडा के इंस्पेक्टर पर सुलह का दबाव बनाने और परेशान करने का गंभीर आरोप

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ व देवीपाटन परिक्षेत्र के आईजी अमित पाठक थाने व चौकी पर फरियाद लेकर आने वाले पीड़ितों के प्रति भले ही संवेदनशीलता दिखाते हुए अधीनस्थ जिम्मेदार अधिकारियों को आये दिन सख्त निर्देश दे रहे हों,लेकिन इसका असर धरातल पर नहीं दिख रहा है। जिससे दबंगों,अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। इसी क्रम मे जिले की एक महिला पत्रकार व उनके परिजनों को दबंगों द्वारा जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिये जाने से आरोपियों की दबंगई और कोतवाली देहात पुलिस की शिथिल कार्यशैली से पीड़ित महिला पत्रकार तथा उसका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। उसे तथा उसके परिजनों को जान का खतरा है।पीड़िता ने आईजी अमित पाठक सहित अन्य उच्चाधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई है।

गोंडा जिले थाना कोतवाली देहात के ग्राम पूरे खेमकरन चंदवतपुर निवासिनी पत्रकार रूबी अवस्थी ने बताया कि उसके घर दिनांक 14/03/25 को शाम को 5 बजे करीब 25 लोग शराब के नशे में पहुंचकर लोहे की रॉड व बंदूक लाठी डंडे व पत्थर से हमला कर दिए, जिससे परिवार के 6 लोग जख्मी हो गए। वहीं 5 लोगों का इलाज जिला हॉस्पिटल गोंडा में चल रहा है और उनके छोटे भाई अतुल अवस्थी का इलाज केजीएमयू लखनऊ में चल रहा है। पत्रकार रूबी अवस्थी की छोटी बहन को नशे की लत में पकड़कर गलत व्यवहार किए जाने से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं पत्रकार रूबी अवस्थी को 24 घंटे में जान से मारने की धमकी दी गई है। कहा गया कि सीतापुर में पत्रकार को 4 गोली मारी गई उससे बड़ी घटना गोंडा में 24 घंटे के अन्दर होगी। पीड़ित महिला पत्रकार का कहना है कि इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर अपराधियों को जेल भेजा जाय और उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आए दिन पत्रकारों की हत्या होती है और मेरे पूरे परिवार के ऊपर दबाव बनाने के लिए क्रास मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जिससे हमे बार बार रोककर बंदूक दिखाकर धमकी मिल रही है कि अगर सुलह नहीं करोगे तो गोली मारकर तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की हत्या कर देंगे। पीड़िता के मुताबिक वह प्रशासन से कई बार बता चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, बल्कि कोतवाली देहात गोंडा के इंस्पेक्टर सुलह का दबाव बना रहे हैं और परेशान कर रहे हैं। पीड़ित महिला पत्रकार का कहना है कि आरोपियों की दबंगई और कोतवाली देहात पुलिस की शिथिल कार्यशैली से वह तथा उसका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। उसे तथा उसके परिजनों को जान का खतरा है। उ.प्र. राज्य महिला आयोग मा० सदस्य ऋतु शाही की अध्यक्षता में जनसुनवाई समीक्षा बैठक में भी पत्रकार रूबी अवस्थी ने अपनी समस्या महिला आयोग को बताई की मेरी जान को खतरा है,आए दिन हमला होता रहता है। पीड़ित महिला पत्रकार ने आईजी अमित पाठक सहित अन्य उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button