कोटेदार की मनमानी से त्रस्त ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान ने उठाई कोटा निरस्त करने की आवाज

बार-बार शिकायत होने के बावजूद भी कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही न होने से बढ़ रहा मनोबल सरकारी खाद्यान्न पर डाल रहा डाका
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा जनपद गोंडा की तहसील मनकापुर अंतर्गत एक गांव के उचित दर विक्रेता के विरुद्ध कार्ड धारकों व ग्राम प्रधान ने नियमानुसार राशन न देने तथा घटतौली करने सहित विभिन्न आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी मनकापुर से कोटा निरस्त करने की मांग की है।
मनकापुर तहसील के ग्राम सभा चौबेपुर अंतर्गत उचित दर विक्रेता शिव पूजन यादव के विरुद्ध गांव के आधे दर्जन से अधिक लोगों ने राशन दुकान समय से न खोलने तथा खाद्यान्न देते समय घटतौली करने सहित ग्राहकों से अभद्र व्यवहार करते हुए पैसा वसूलने का आरोप लगाया है। कोटेदार द्वारा की जा रही जाजती के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि जब हम लोग ग्राम प्रधान से शिकायत करने पहुंचे और ग्राम प्रधान ने कोटेदार से पूछने का प्रयास किया तो कोटेदार भड़क गया और प्रधान को भी भद्दी भद्दी बात कहते हुए अपमानित कर दिया। इसके संबंध में ग्राम प्रधान सहित गांव के 10 कार्ड धारकों ने उप जिलाधिकारी के समक्ष शपथ पत्र देकर संबंधित राशन दुकान को निरस्त करने की मांग की है। वही मामले में उप जिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव से बात की गई तो उन्हें बताया कि इसकी पूर्व भी आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत हुई थी जिसमें जांच कराई गई है।और कोटेदार से जवाब मांगा गया है,लेकिन आज पुनः शिकायत प्राप्त हुई है जांच कर उचित कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही बताते चलें कि जनपद में पूर्ति विभाग की मनमानी से सरकार द्वारा संचालित खाद्यान्न संबंधित विभिन्न योजनाओं में जमकर धांधली की जा रही है।और जांच के नाम पर टालमटोल करते हुए अधिकारी कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं।जिससे कोटेदारों का मनोबल दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है।