महापुण्य के भागीदार, पिता के सपनो को साकार कर रहे ग्राम प्रधान निशुल्क बस सेवा से करवा रहे तीर्थाटन, का एक नया अंदाज।

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूज हिंदी दैनिक
तरबगंज गोण्डा। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के गौहानी गाँव के ग्राम प्रधान अपने पिता के सपनो को साकार करते हुए निशुल्क बस सेवा से गरीब व कमजोर लोगो को तीर्थाटन/प्रयागराज स्नान करवा रहे है।
तीर्थाटन के क्रम में दो बसो से लगभग 200लोगो को महाकुंभ प्रयागराज में स्नान के लिए हरी झंन्डी दिखा कर रवाना किया है जिसका सफर तीन दिनो का है प्रयागराज में रहने व खाने की भी व्यवस्था निशुल्क है।
ग्रामप्रधान व भैया चन्द्रभान दत्त स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक दिग्विजय पाण्डेय ने बताया की गौहानी गाँव से पिताजी सत्यपाल पाण्डेय ग्रामपंचायत का चुनाव लड़ते थे और उनका सपना था की जिस दिन जनता ने गाँव की सेवा करने का अवसर दिया उस दिन से गाँव के गरीब व कमजोर तबके के लोगो को निशुल्क बस सेवा के माध्यम से तीर्थाटन करवायेगे लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था कोरोना काल मे हुए पंचायत चुनाव में पिताजी ग्रामप्रधान चुने गए जनता ने सेवा का अवसर दिया लेकिन सेवा नही कर सके और असमय भगवान को प्यारे हो गए दुबारा चुनाव हुए तो जनता ने हमे मौका दिया है जिसका मै बखूबी पालन कर रहा हूँ और पिताजी के सपनो को साकार करने की कोशिश कर रहा हूँ हर वर्ष निशुल्क बस सेवा से लोगो को प्रयागराज मे मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान करवाता हूँ और इस वर्ष महाकुंभ होने से दो लग्जरी बस की ब्यवस्था की है जिसमे 200लोग सवार होकर जा रहे है।जहाँ तीन दिनो तक निशुल्क भन्डारा चलेगा और रहने की ब्यवस्था रहेगी।
बस को रवाना करते समय जिलापंचायत सदस्य विनोद कुमार पाण्डेय के साथ ग्रामप्रधान दिग्विजय पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार पाण्डेय, अध्यापक प्रदीप कुमार तिवारी सहित काफी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।