उत्तर प्रदेशसीतापुर
ग्राम प्रधान ने बगैर नीलामी बेंच दिए ग्राम समाज की जमीन पर तैयार चांदी के हरे पेड़

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
भारतीय सिक्ख संगठन जिला अध्यक्ष गुरपाल सिंह ग्राम पंचायत में टेडाव ब्लॉक हुआ तहसील मिश्रिख जिला सीतापुर की तालाब भूमि पर उपजे चांदी के पेड़ों को ग्राम प्रधान द्वारा बगैर नीलामी की घोषणा अवैध रूप से बेंच दिए गए!जबकि इस अवैध कटान की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल व उपजिलाधिकारी महोदय मिश्रिख दी गई!क्षेत्रीय लेखपाल से दूरभाष पर संपर्क करने उन्होंने बताया कि मैंने रोक दिया है!परंतु बीती रात पेड़ लकड़ी सहित गायब कर दिए गए!
इस प्रकरण में जिम्मेदार ग्राम प्रधान सहित दोषियों के विरुद्ध एफआईआर के साथ कार्यवाही हेतु आदेशित करने की कृपा करें यदि पांच दिन में कोई करवाई न हुई तो मैं पैदल चलकर मुख्यमंत्री के कार्यालय पर पहुंचकर अंम्रण अंसन पर बैठ जाऊंगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होग