जानलेवा साबित हो रहा वार्ड शहजनी से सलादीपुर संपर्क मार्ग, टूटी पड़ी सड़क का नहीं कोई पुरसा हाल निकालने वाले राहगीरों का है बुरा हाल, पाइप लाइन डालने में लाखों का भ्रष्टाचार
दैनिक बाल जी सुधीर कुमार वर्मा
महमूदाबाद: नगर पालिका परिषद महमूदाबाद में वार्ड सहजनी से होकर वार्ड सलादीपुर जाने वाले रास्ते का निर्माण नगर पालिका परिषद महमूदाबाद ने कराया था तथा मरम्मत कार्य भी अभी तत्काल में कराया गया है इस रोड पर मानक बिहीन डामर आदि डालकर रोड बनाई गई थी इस समय सलादीपुर वार्ड में पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है तथा वार्डो व मोहल्ले में पाइप लाइन डाली जा रही है पाइपलाइन डालने का कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है तथा पाइप डालने के बाद गड्ढों को सही से भरा नहीं जा रहा है जेसीबी से ही खाना पूर्ति की जा रही है इसके चलते सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है जबकि पाइपलाइन डालने के बाद सड़क को सही करने का बजट पास है ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है सड़क को इस प्रकार से बर्बाद कर दिया है कि नीचे की बड़ी वाली गिट्टी केवल बची है इससे पैदल चलने वाले एवं जानवरों को निकालने में परेशानी होती है आए दिन मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर आदि पंचर हो जाते हैं ग्रामीण बहुत परेशान है आखिर जाएं तो कहां जाएं कोई सुधि लेने वाला नहीं है यह तो जांच का विषय है जब सही से जांच होगी तो सब कुछ निकलकर सामने आ जायेगा, आखिर महमूदाबाद प्रशासन ठेकेदार पर मेहरबान क्यों है क्या प्रशासन कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है