गोधरा कांड से पूरा देश मर्माहत हुआ था, फिल्म के रूप में सच्चाई सामने आई- अभिषेक गुप्ता
गोधरा के सत्य को उजागर कर रही है फिल्म द साबरमती रिपोर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। खैराबाद नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता द्वारा खैराबाद नगरवासियों,नगरपालिका सभासद, कर्मचारी व भाजपा के स्थानीय पदाधिकारीयों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म स्थानीय चंद्रा मैरिज लान में बड़ी एल.ई.ड़ी को लगवाकर दिखाया गया। ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के बाद अभिषेक गुप्ता ने कहा यह फिल्म अपने-आप में बहुत कुछ कह रही है. सबसे पहले तो 1947 में धर्म के आधार पर जो आधा अधूरा बंटवारा हुआ वो आज भी कहीं ना कहीं जिन्न बनके कभी गोधरा में कभी बांग्लादेश में तो कभी कहीं और सामने आ रहा है. दूसरी बात जो इसें कहीं गई है कि सच पर झूठ की जितनी मर्जी परतें चढ़ा ली जाएं, एक दिन वो सच सामने जरूर आता है. वही नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती बेबी अभिषेक गुप्ता ने कहा इस फिल्म को देखने के बाद एक बात स्पष्ट हो गई कि गोधरा की घटना के बाद कितने सत्य देश से छुपाए गए थे इस फिल्म को देखने के बाद सनातन धर्म के अनुयायियों को यह पता चलेगा कि आतंक समर्थक हमारे लिए कैसा रवैया रखते हैं कैसे हिंदुओं के स्वाभिमान को छुपाने के लिए एक मिशनरी हमेशा कार्य करती है।
अभिषेक गुप्ता ने कहा हम भारतीय जनता पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता होने का मुझे जितना गर्व था इस फिल्म को देखने के बाद वह गर्व स्वाभिमान में परिवर्तित होकर इतना बढ़ गया है जिसका कोई अंकन नहीं हो सकता। भारतीय जनता पार्टी हमेशा सनातन की रक्षा के लिए कार्य करती रहती है। वही युवा ब्यवसाई व पत्रकार गौरव अग्रवाल ने कहा फिल्म युवा वर्ग को अवश्य देखनी चाहिए और खास कर उन लोगों को देखनी चाहिए जिनको झूठे इंजेक्शन रूपी साजिश के माध्यम से फर्जी भाईचारे की क्लासेस दी जा रही है। हालांकि सनातन धर्म विश्व बंधुत्व की बात करता है लेकिन सनातन धर्म झूठे भाईचारे का कभी समर्थन नहीं करता। इस अवसर पर अनूप विष्वकर्मा,रोमिल गुप्ता,आलोक बाजपेई, विष्णु गौतम,उमेश जैसवाल,कुलदीप जैसवाल,संदीप मिश्र,प्रह्लाद शास्त्री,विवेक विश्वकर्मा,पुनीत सिंह,राम किशोर जैसवाल,संदीप गुप्ता,सुनील मौर्य,सौरभ दीक्षित,मनोज राणा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।