युवती ने धर्म बदलकर प्रेमी से की मंदिर में शादी

बोली परेशान न करें हमने अपनी मर्जी से शादी की है
बरेली की एक युवती ने अपना धर्म परिवर्तन कर प्रेमी से शादी कर ली। उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें अपनी मर्जी से शादी करने की बात कह रही है। उसने अपने परिवार से जान का खतरा जताया और पुलिस केस वापस लेने की मांग की। बता दें कि युवती के परिजनों ने थाना प्रेमनगर में उसके अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस युवती और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है।
प्लीज पुलिस केस वापस ले लें…
दानिया नाम की युवती के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वह कह रही है कि मेरा नाम दानिया है। मेरी उम्र 20 साल है। मैं बरेली के प्रेमनगर की रहने वाली हूं। प्लीज पुलिस केस वापस ले लें। हमें परेशान न करें। मैं जहां भी हूं, खुश हूं। पांच फरवरी को रात आठ बजे अपनी मर्जी से निकली थी। वह अपने पिता का नाम लेकर कहती है कि प्लीज गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस ले लें। यदि मेरी जान को कोई खतरा होता है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ आप लोग होंगे। मेरे पेरेंट्स होंगे। पुलिसवाले होंगे, जो मेरे माता-पिता के साथ मिले हुए हैं।