गाली-गलौज और मारपीट से दहशत, महिला ने थाने में दी तहरीर…….

मोहानलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव निवासी शशि देवी पत्नी सच्चन ने गांव के ही सुरेन्द्र उर्फ मोछई पुत्र राम भरोसे के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मोहनलालगंज कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, 12 अप्रैल 2025 को किसी आपसी विवाद के चलते सुरेन्द्र ने शशि देवी के साथ मारपीट की थी। उस समय ग्रामीणों के समझाने पर मामला शांत हो गया था।
लेकिन 21 अप्रैल की सुबह सुरेन्द्र नशे की हालत में पीड़िता के घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने दोबारा मारपीट की, जिससे पीड़िता के गले पर खरोंच आ गई।
शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी के आपराधिक स्वभाव के कारण उसका पूरा परिवार भयभीत है। परिजनों ने समझौते का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपी के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया।महिला ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि उसे न्याय मिल सके।