लखनऊ

पक्की सड़क के दोनो ओर खोदकर पाइप लाइन के ऊपर बड़े बड़े रोड़े डाल कार्य किया बंद ग्रामीण जनता में रोष

कार्यदायी संस्था एनसीसी के जिम्मेदार नही सुन रहे जनता की बात कर रहे मनमानी 

मोहनलालगंज। जबरौली पंचायत में हर घर जल जल जीवन मिशन के तहत कार्य कर रही कार्य दायी संस्था एन ,सी , सी , लिमिटेड के ठेकेदारों व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी का खामियाजा ग्रामीण जनता भुगत रही है । ग्रामीणों के मुताबिक पहले तो पूरी पंचायत में जगह जगह गली गली नाली खोदकर पाइप लाइन डाली गयी लेकिन खोदी गयी नालियों की मानक के अनुरूप पटाई का कार्य नही किया गया । वही पक्की सड़क (डामर रोड )के किनारे खोदी गयी नाली में पड़ी पाइप लाइन के ऊपर कार्यदायी संस्था ने बड़े बड़े रोड़े डलवा दिए गए ग्रामीणों ने जब कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार ठेकेदार व कर्मचारियों से बात की तो ग्रामीणों को जिम्मेदारों ने जल्द ही पक्की सड़क किनारे पड़े ब ड़े बड़े रोड़े डालकर उनके ऊपर डामरीकरण कराने का आस्वासन तो दे दिया , लेकिन रोड़े डालने के करीब एक बीत जाने के बाद भी जब पक्की सड़क किनारे पड़े रोड़े पड़े रहे तो ग्रामीणों में कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों पर रोष जताते हुए मुख्य मंत्री सहित ग्रामीण जल जीवन मिशन पेयजल योजना के उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही और बताया कि सड़क किनारे पड़े रोड़ो में गिरकर ग्रामीण जनता व स्कूली बच्चे आये दिन चोटिल हो रहे है लेकिन कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों के कान पर जु तक नही रेगी और ग्रामीण जनता व सड़क पर चलने वाले राहगीर व स्कूल जाने वाले बच्चे आये दिन उन रोड़ों की चपेट में आकर गिरकर चोटिल हो रहे है क्या कार्यदायी संस्था को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है वही उक्त संस्था के ठेकेदार को सड़क किनारे रोड़े डाले करीब एक महीना गुजर चुका है लेकिन डाले गए रोड़ो पर आजकल डामरीकरण का हवाला देकर जिम्मेदार जनता की बात को अनसुना कर रहे है ग्रामीण जल्द ही इस बात की शिकायत सीएम पोर्टल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों से करने का मन बना चुके है । वही लावरवाह कार्यदायी संस्था व ठेकेदारों की मनमानी से जबरौली पंचायत की जनता में भारी रोष ब्याप्त है ।

वही जब इस सम्बंध में कार्यदायी संस्था एनसीसी के जेई भानु प्रताप सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि कम्पनी की ओर से ठेकेदारों को भुगतान न होने व लेबर न मिलने के कारण पक्की सड़क किनारे खोदी गयी नाली का निर्माण कार्य अवरुद्ध है । और जब उक्त कार्य दायी संस्था एनसीसी के डीपीएम, जलील अहमद से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जल्द ही जो भी अड़चने आ रही है उनको दूर कर जबरौली पंचायत में पक्की सड़क किनारे पड़े रोड़ो का डामरीकरण कराया जाएगा ताकि जनता की समस्या का निराकरण हो सके । वही अब गौर करने लायक बात ये होगी कि आखिर कब तक हो सकेगा पक्की सड़क किनारे पड़े रोड़ो पर डामरीकरण का कार्य ये बात आने वाले समय के साथ जबरौली पंचायत की जनता के समक्ष होगी । या फिर ग्रामीण जनता बुजुर्ग व स्कूली बच्चे व पक्की सड़क पर आवागमन करने वाले दैनिक राहगीर उन बड़े बड़े रोड़ो की चपेट में आकर यू ही दुर्घटनाग्रस्त होने को विवश व मजबूर होंगे ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button