छात्रा के स्कूल छुड़वाने के बावजूद छात्रा का पीछा कर रहा था युवक, गायब हुई छात्रा……

मोहानलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र मऊ निवासी रुखसाना पत्नी पप्पू कुरैशी ने मोहनलालगंज कोतवाली में तहरीर देकर अपनी 18 वर्षीय बेटी के गायब होने की सूचना दी है। तहरीर के अनुसार, युवती काशीश्वर कॉलेज, मोहनलालगंज में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान एक युवक फिरोज अहमद उसे बार-बार फोन कर परेशान कर रहा था।
मां का आरोप है कि उन्होंने कई बार युवक को समझाया और बेटी से बातचीत करने से मना किया, लेकिन फिरोज अहमद ने बात मानने के बजाय युवती को लगातार तंग करना जारी रखा। परेशान होकर परिजनों ने बेटी की पढ़ाई छुड़वाकर स्कूल भेजना बंद कर दिया था।रुखसाना ने बताया कि 25 अप्रैल 2025 की सुबह उनकी बेटी घर से लखनऊ दवा लेने गई थी, लेकिन दोपहर 11:30 बजे तक वापस नहीं लौटी। खोजबीन करने पर भी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। युवती का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, जिससे परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी है।पीड़िता की मां ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी की जल्द से जल्द तलाश कराई जाए और आरोपी फिरोज अहमद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और छात्रा की तलाश के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।