विद्यार्थियों में प्रतिभाओं की कमी नही – कुलपति प्रो0 प्रतिभा
अभिषेक को भाषण प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में प्रथम स्थान

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देशक्रम में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के सुअवसर पर राज्य विश्वविद्यालयों एवं उनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कराई। जिसमें अवध विश्वविद्यालय के बैचलर आॅफ आट्र्स प्रथम वर्ष के अभिषेक श्रीवास्तव ने बुधवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में भाषण प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने विद्यार्थी के साथ प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी प्रो0 गंगाराम मिश्र एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का प्रतिभाग करना यह सिद्ध करता है कि हमारे यहां विद्यार्थियों में प्रतिभाओं की कमी नही है। मालूम हो कि राजभवन के निर्देशक्रम में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रथम चरण की प्रतियोगिता कराई गई जिनमें भाषण, कविता लेखन, देशभक्ति गीत, निबंध लेखन, एक पात्रीय नाट्य प्रतियोगिता हुई। इनमें द्वितीय चरण के लिए विजेताओं का चयन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थी अभिषेक श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ। इस प्रतियोगिता में डाॅ0 रमेश मिश्रा सहित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के नोडल अधिकारी एवं निर्णायक मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतर्वेदी ने बताया कि 29 नवम्बर को विश्वविद्यालय में द्वितीय चरण की निबंध प्रतियोगिता कराई जायेगी।