नेरी आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मे सरकार का कोई भी आदेश नहीं रहता मांयने

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा नेरी के पूर्व शाखा प्रबंधक योगेश शुक्ला से क्षेत्रीय ग्राहक रहे संतुष्ट नहीं रहा किसी को कोई शिकवा शिकायत
रिपोर्ट धर्मेन्द्र पाण्डेय
महोली सीतापुर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भ्रष्टाचार में तब्दील करने में लगे बैंक कर्मचारी व मैनेजर सरकार चाहे जो भी सरकारी योजना लागू करती है गरीब लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए धरातल पर इसका असर देखने को नही मिलता ताजा मामला सीतापुर जनपद के विकाश खण्ड पिसावां तहसील क्षेत्र के महोली आर्यावर्त ग्रामीण बैंक नेरी का है जहा नेरी आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अनिल परमार सरकार की महात्वाकांक्षाी योजनाओं को धरा तल पर लागू कर आम नागरिक तक पहुंचने मे विफल साबित हो रहे है योजनाओं को धरातल तक पहुंचना सरकारी कर्मचारी का कार्य होता है मगर वही सरकारी कर्मचारी उसमें भ्रष्टाचार के चलते योजनाओं को कमजोर करने मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे है नेरी बैंक के लाभार्थी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मैंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन किया था आवेदन स्वीकृत भी किया गया लेकिन शाखा प्रबंधक रोजाना दौड़ भाग कराते हैं लेकिन सटीक जानकारी न देकर परेशान करना उनका पेशा बन चुका है अब सोचने वाली बात यह है कि केंद्र सरकार हो या यूपी सरकार सभी योजनाएं लागू करती हैं धरातल पर उतरने के लिए मगर लाभार्थियों तक कोई योजना सही ढंग से नहीं पहुच पाती सरकारी कर्मचारी योजनाओं को दबाने का काम करते हैं आखिर इन पर किस प्रकार सरकार कार्यवाही करेगी।