मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही – डॉक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा
आचार्य स्कंद दास
अयोध्या धाम l मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में गरीब, असहाय व जरूरतमंदों को कौशलेश कुंज निवासी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने भीषण ठंडी देखते हुए अयोध्या धाम के हजारों गरीबों, बेसहारा वह जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया l साथ ही नगर में धार्मिक मठ मंदिर एवं सरजू स्नान घाट पर अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु चाय की व्यवस्था कर रहे हैं l डॉ डॉक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बहुत से लोगों के पास अथाह धन संपत्ति होने के बावजूद गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद नहीं करते है l भगवान श्रीराम ने सभी लोगो को एक समान समझा था l हम सब भी भगवान राम की नगरी के निवासी है हमें भी अमीर गरीब नहीं देखना है मानव सेवा करके जीवन के सच्चे अर्थों को समझना है l मानव धर्म से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं होता है ईश्वर ने हमें प्राणियों में सबसे उत्तम एवं सर्वोच्च मनुष्य के रूप में भेजा है हर मनुष्य का काम है कि दूसरे के काम आना प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए l ईश्वर ने जितना दे रखा है हो सके तो दूसरों की सेवा तन मन धन से करनी चाहिए l सेवा भाव मनुष्य के जीवन में एक दूसरे के प्रति प्रेम व सदभाव की भावना उत्पन्न करता है l रामनगरी में बाहर से गांव देहात से श्रद्धावान श्रद्धालु एवं गरीब हिंदू जनमानस आकर माता सरजू एवं भगवान राम लाल का दर्शन कर कृतार्थ होते हैं l हर श्रद्धालु के अंदर श्रद्धा आस्था तो होती है परंतु आर्थिक रूप से कमजोर होने के इस भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर रहते हैं l ऐसे लोगों के लिए हमारी टीम हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहती है l