स्वास्थ्य सेवाओं में आम व्यक्ति के लिए होनी चाहिए गुंजाइश – सूर्यकांत धस्माना
धस्माना ने किया स्वास्ती केयर मैडिकल सेंटर का शुभारंभ
देहरादून , 16 दिसंबर , राजधानी देहरादून में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हरिद्वार रोड स्थित स्वास्ति केयर मैडिकल सेंटर का प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रिबन काट कर शुभारंभ किया। बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य अतिथियों व मैडिकल सेंटर के प्रबंधकों,चित्सकों व स्टाफ को संबोधित करते हुए धस्माना ने कहा कि मैडिकल साइंस और चिकित्सा स्वास्थ्य छेत्र में रोजाना नए नए शोध नए नए उपकरण व इलाज की आधुनिकतम तकनीक आ रही हैं लेकिन इलाज का खर्च खर्च भी उसी गति से बढ़ रहा है जो कि आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है।
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि निजी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले अस्पतालों को अपने यहां यह गुंजाइश रखनी चाहिए कि आम आदमी व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी उनके इलाज का लाभ उठा सके। अस्पताल के मुख्य संचालक सर्जन डाक्टर पुनीत त्यागी ने धस्माना व अन्य अतिथियों को अस्पताल की आधुनिक मशीनों उपकरणों ऑपरेशन थिएटर पैथोलॉजी लैब आदि का निरीक्षण करवाया व उनके बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर भागवताचार्य सुभाष जोशी, सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी के चांसलर एस पी सिंह,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीनू सहगल, शंकर जोशी, नागेश रतूड़ी, अनिल त्यागी, आदर्श सूद, दिनेश कौशल आदि अतिथि उपस्थित रहे