पर्ची न आने से किसानों में दिखा काफी आक्रोश, सचिव को पत्र लिख की शिकायत

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। सहकारी गन्ना समिति ऐशबाग के अटरिया सचिव व कर्मचारियों की मनमानी से गन्ना पर्ची चार दिन से न आने के कारण किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है सचिव को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने की मांग किया है।
बताते चलें कि अटरिया बी गन्ना तौल सेंटर किसानों को चार दिन बाद भी पर्चियां नहीं मिल रही है जिससे किसानों को काफी दिक्कत हो रही है एक जागरूक किसान दिनेश प्रकाश सिंह ने सोशल मीडिया पर पर किसानों का दर्द बताते हुए लिखा कि हैदरगढ़ चीनी मिल से इन्डेट ना आने के कारण सोसाइटी से पर्ची जारी नहीं हो पाई जिससे किसानों व ट्रासंपोर्ट तथा लेबर वर्ग को काफी दिक्कत हो रही है मिल द्वारा बाहर से गन्ना खरीद हो रही है मिल अधिकारियों से पूछने पर बताया की गोदाम परिसर में जाम चल रहा है जब पर्ची ही किसानों को नहीं मिली और अटरिया बी केंद्र पर खड़े पांच ट्रक बयां कर रहे है कि गन्ना बाहर से आ रहा है और एक ट्रक आधा भरा खड़ा है फैक्ट्री की मनमानी से काफी किसानों में आक्रोश है अगर दो दिन में सुधार नहीं हुआ तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होगा सरकार इसके सुधार के लिए निर्णय लेने का कष्ट करे। किसान कुंवर बहादुर गंगाराम अखिलेश वर्मा संतोष कुमार लल्लन वेदप्रकाश बबलू ओमकार सिंह मुकेश यादव अनिल वर्मा दिनेश यादव ऋषभ सिंह रामौतार संतोष अवस्थी राधेश्याम शानू अवस्थी सहित अटरिया बी व सरौरा ए पर इन दिनों किसानों ने लिखित पत्र देकर केंद्र पर व्याप्त समस्या को दो दिनों में सुधार करने को कहा है।सचिव राम प्रकाश ने बताया कि समस्या का समाधान किया जा रहा है।