हरगांव विकासखंड के अन्तर्गत भी बाल दिवस पर रहा खासा जोर
विभिन्न संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस।
सीतापुर राकेश पाण्डेय। आज भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में जिले के विकासखंड हरगांव क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई गई।
जिले के कस्बा हरगांव के राजस्थली पब्लिक स्कूल में इस मौके पर एक बाल मेले का आयोजन किया गया।
यहां पर कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के संरक्षक कैलाश शंकर मिश्र ने मां सरस्वती और नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।प्रधानाचार्य एस के श्रीवास्तव ने सभी बच्चों अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता हैं। वह बच्चों में देश का भविष्य देखते थे और देश की प्रगति का भागीदार मानते थे।
बाल मेले में बच्चों ने विभिन प्रकार की खाने पीने की चीजों, बुद्धि कौशल के खेल और जादुई खेलों का आयोजन किया।इसके अलावा म्यूजिकल चेयर, रस्सा खींच,मेढ़क दौड़, जलेबी रेस, लेमन स्पून रेस, और लकी ड्रा का आयोजन हुआ। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से नेहा मिश्रा ने बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन करने की बात कही। बाल मेले में आये हुए अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य श्रीवास्तव ने कहा कि राज स्थली पब्लिक स्कूल गुण वत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए संकल्पित है जो छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर देता रहेगा।
इसके अलावा विकास खण्ड हरगांव के ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटियारा के ताहिपुर में स्थित एजुकेशन एकेडमी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया गतिविधियों को देखकर बच्चों में उत्साह एवं उमंग भर गया।
खेलों में ‘मिस्ट्री बॉक्स” का संचालन छात्र कृतिका और अंशिका “डॉर्ट” का संचालन रितिक राज “पजल”का संचालन अभिनव “बाल इन द बॉक्स” का संचालन सूर्यांश”बलून शूटिंग”का संचालन शोभित और आर्यन वर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके पर बच्चों के मनोरंजन के लिए बाल फिल्म भी दिखाई गई फिल्म देखते समय बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ-साफ झलक रहा था जिसके साथ-साथ बच्चों ने मिकी माउस ट्राम्पोलाइन कभी आनंद लिया। खेल प्रतियोगिता के दौरान विजेता सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार किया गया।
इस अवसर पर अपूर्वा, एकता तिवारी, प्राची वर्मा, पूनम वर्मा,विभा शुक्ला, रुपेश,कहकशा खां,प्रतिभा, शिवम,सूरज,आकिब, रजत तिवारी,विक्रम,अजय,रेनू, पूजा तथा रोली उपस्थित रहीं।
यहां के कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक राजेंद्र सिंह न्याल प्रधानाचार्य कृष्ण चंद्र बाजपेई की देखरेख में सम्पन्न किया गया।