अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप

रिपोर्ट सुनील वर्मा
महमूदाबाद (सीतापुर) सदरपुर क्षेत्र में गांव से बाहर गन्ने के खेतों के बीच अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीण भारी दहशत में हैं। पीआरओ सेल से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव के पास से शराब की शीशी व गिलास पड़े मिले हैं।
सदरपुर के कोठिला के आंबा तराई में गन्ने के खेतों के बीच शुक्रवार की दोपहर ग्रामीणों को अधजला शव पड़ा दिखाई दिया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और वे भारी दहशत में आ गए। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। शव के पास शराब की शीशी व गिलास पड़े मिले हैं म प्रभारी निरीक्षक सदरपुर राकेश सिंह ने बताया कि किसी ग्रामीण द्वारा उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी गई है, मीडिया सेल से जानकारी मिली है, मामले की जांच के लिए बीट में तैनात दारोगा को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया है।