उत्तर प्रदेशउरई
स्कूल के पास कूड़े के ढेर में आग लगने से मची अफरातफरी

उरई जालौन: बीती रात में स्थानीय नगर में इंटर कालेज के पास आग लगने की घटना हो गई। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी तथा अग्निशमन अधिकारी एमपी वाजपेई दमकल कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच कर पानी का छिड़काव कर आग पर नियंत्रण किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टरनंनगंज बाजार कालपी के पास स्थित सर्वोदय शिक्षण संस्थान इंटर कालेज के निकट कूड़े के ढेर में आग सुलगने लगी। धीरे-धीरे आग विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर रात्रि में ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी तथा अग्नि शमन अधिकारी एमपी वाजपेई पुलिस जवानों तथा फायरमैनों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मचारियों के द्वारा आग को बुझाया गया। आग बुझाने में रवि प्रकाश, मानवेंद्र सिंह, गोविंद कुमार, राजेश मिश्रा शिवकुमार मिश्र आदि फायरमैन शामिल रहे।