जिले के लगभग सभी गांव में लगे मच्छर मुक्त गांव के बोर्ड झूठे गांव में नहीं हुआ कोई विकास

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर किसान मजदूर संघर्स मोर्चा संयोजक चालक संघ अध्यक्ष पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गांव-गांव सफाई गांव गांव मच्छर की दवाई स्प्रे का प्रचार किया जाता है ,लेकिन आपको बताते चलें सीतापुर जिले के अंतर्गत खैराबाद ब्लाक के गांव रसोरा में ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कभी किसी भी दवाई का छिड़काव नहीं हुआ और यह जो बोर्ड मच्छर मुक्त गांव का लगा हुआ है यह सब झूठ है, गांव में नालियां बज बजा रही है ,पानी निकालने का रास्ता नहीं है गली-गली में बदबू आ रही हैं,प्रत्येक घर मच्छरों का अड्डा बना हुआ जिनकी वजह से गांव में बीमारी फैली हुई है ,इसलिए जो भी लोग यह झूठे बोर्ड लगा रहे हैं, यह सब लोग सरकार द्वारा भेजा पैसा खा गए हैं
ऐसी संस्थाओं की जांच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि योगी सरकार की ईमानदारी पर लोगों का विश्वास बना रहे