उत्तर प्रदेशगोण्डा

न्याय की मांग को लेकर 24 फरवरी को होगा विशाल जन आंदोलन

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप) संगठन ने निवेशकों की डूबी हुई जमाराशि की वापसी के लिए जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। संगठन ने मांग की है कि 23 फरवरी 2025 तक भुगतान पटल खोला जाए और निवेशकों के आवेदन स्वीकार किए जाएं। यदि प्रशासन इस पर कार्रवाई करने में असफल रहता है, तो 24 फरवरी को गोंडा में बड़े स्तर पर जन आंदोलन किया जाएगा।

निवेशकों की जमाराशि लौटाने की अपील

संगठन ने जिलाधिकारी गोंडा को पत्र लिखकर LUCC, विश्राम ट्रेडिंग, सहारा जैसी कंपनियों द्वारा की गई ठगी का मुद्दा उठाया। संगठन के अनुसार, 42 करोड़ से अधिक निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूब गई है। अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 और राज्य जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम 2016 लागू होने के बावजूद, सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

ऑनलाइन पोर्टल बंद होने से बढ़ रहा आक्रोश

संगठन ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा निवेशकों के लिए शुरू किया गया ऑनलाइन पोर्टल कई महीनों से बंद पड़ा है, जिससे पीड़ित अपनी शिकायतें और क्लेम दर्ज नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह से निवेशकों और एजेंटों के बीच तनाव बढ़ रहा है। कई जगहों पर मारपीट और आत्महत्या जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो रही है।

23 फरवरी तक हल नहीं निकला तो आंदोलन होगा तेज

संगठन ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि थाना और जिला स्तर पर शिविर लगाकर निवेशकों के आवेदन स्वीकार किए जाएं। साथ ही, सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि कानूनी कार्रवाई करके निवेशकों की धनराशि वापस कराई जाए।

संगठन के जिला अध्यक्ष परशुराम तिवारी ने स्पष्ट किया है कि यदि 23 फरवरी तक प्रशासन द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए, तो 24 फरवरी को गोंडा में विशाल जन आंदोलन होगा, जिसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और निवेशक शामिल होंगे।
संगठन ने प्रशासन को चेताया कि यदि निवेशकों की डूबी हुई पूंजी वापस नहीं कराई गई, तो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा। संगठन ने सभी पीड़ित निवेशकों से अपील की है कि वे अपने हक की लड़ाई के लिए इस आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष परशुराम तिवारी, कोषाध्यक्ष नीरज पांडे, मीडिया प्रभारी संतोष निषाद, जिला उपाध्यक्ष अनुज मौर्य, प्रचार मंत्री बेचू लाल, संगठन मंत्री माधव राज यादव, पंकज गुप्ता, सचिन, श्यामू, सलाहकार धर्मेंद्र सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button