सनातनी धर्मायोजन में होगी सर्वधर्म पर चर्चा

श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा
अनीता तिवारी , बालजी दैनिक
देहरादून , 16 नवंबर , आगामी 17 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश दिवस के अवसर पर ‘सनातनी धर्मायोजन’ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय परिसर, अजबपुर, देहरादून में आयोजित होगा, जिसका आयोजन सनातन संगम न्यास एवं डॉ. के. के. बिड़ला एएम सुहार्ति अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे होगी। मुख्य वक्ता के रूप में सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, विशेष अतिथि के रूप में अनुप वाजपेयी (संपादक, अमर उजाला) और भूपेन्द्र सिंह (मुख्य प्रबंधक, हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड) भी शिरकत करेंगे।कार्यक्रम में धार्मिक आयोजनों के तहत हिंदू, जैन, और बौद्ध भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही, कामिनी और विजय सेनी द्वारा भक्ति संगीत का आयोजन होगा। सामाजिक आयोजन के रूप में ‘माय वायस फॉर नेशन संगम परिवार’ द्वारा विशेष व्याख्यान और चर्चा भी आयोजित की जाएगी।