उत्तर प्रदेशसीतापुर
चोरों ने यूकेलिप्टिस के पेड़ो पर किया हाथ साफ

रिपोर्ट सुनील वर्मा
महमूदाबाद, सीतापुर: सदरपुर के लोनियनपुरवा में यूकेलिप्टिस के तीन पेंड़ चोरी से काट लिए गए। पीड़ित ने गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदरपुर के लोनियनपुरवा अहिबनपुर के बाबूराम पुत्र हेतराम ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि गांव के ही विनोद पुत्र राम सरन ने उसके खेत में लगे तीन यूके लिप्टिस के पेंड़ चोरी कर लिए। पीड़ित द्वारा पुलिस को शिकायतीपुत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि प्रार्थनापत्र मिला है, मामले की जांच कराई जा रही है।