ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने आभूषण चुराया, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
अशोक वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर ,अयोध्या। उमरनी पिपरी चौराहे पर स्थित पवन ज्वेलर्स की दुकान के दरवाजा लगे ताले बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा तोड़कर अंदर में रखकर कीमती सोने चांदी के जेवरात नगदी रुपए चुरा ले जाने में सफल रहे। बीकापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरनी पिपरी चौराहे पर स्थित पवन ज्वेलर्स की दुकान में लगे लकड़ी के दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर 12/13 कि बीती रात सोने चांदी के आभूषण समेत हजारों नगदी चुरा ले गए। चोरी की सूचना दुकानदार जब अपने घर से दुकान पर पहुंचा तो टूटा ताला मिलने पर अनहोनी होने की शंका पर स्थानीय कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई जिस पर प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज हल्का दरोगा समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया और दुकान के आसपास खेतों में जाकर खोजबीन की। लेकिन कोई ठोस सबूत न मिलने पर पीड़ित पवन सोनी से चोरी की तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बारे में जब पवन सोनी से मोबाइल पर बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया सिर्फ कहा चोरी घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है जांच पड़ताल जारी है। चोरी होने से हम दुकानदारों में भी दहशत व्याप्त हो गई है दर्जनों दुकानदार अपनी दुकान की सुरक्षा के लिए पेशोपेश में पड़े हैं। कड़ाके की ठंड मौसम होने से चोरों के लिए चोरी करना अब आसान माना जा रहा है।