हजारो रूपये की कीमत के दो दुधारू भैंस चुरा ले गये चोर
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। छप्पर मे बंधी दो कीमती भैंस अज्ञात चोर भोर मे मडहे से चुरा ले गए। मवेशी मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के अनुसार शौकत अली पुत्र अब्दुल कासिम निवासी ग्राम दयालपुर पोस्ट किशुनदासपुर थाना नवाबगंज ने पुलिस को बताया कि उनका मकान गाँव मे सड़क के किनारे बना है। घर के बगल मे स्थित छप्पर मे मेरी भैंस बंधी रहती थी। शनिवार के भोर मे लगभग तीन से चार बजे के करीब अज्ञात चोर दोनो भैंस मडहे से चुरा ले गये। गांव से दो भैंस का एक साथ चोरी हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तहरीर मिलने के बाद कोतवाल निर्भर नारायण सिंह के निर्देश पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मवेशी मालिक से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने और रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मवेशी चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।