चोरों ने चाय की दुकान बनाया अपना निशाना

रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर – पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मुख्य मार्ग के किनारे स्थिति एक दुकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना।नगदी सहित हजारों की संपति चोरी कर ले गए।घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद।
सदरपुर थाना इलाके के गोड़ैचा चौराहे पर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर इंडियन पेट्रोल पंप के निकट मुख्य मार्ग के किनारे दुर्गेश पुत्र रामखेलावन निवासी अल्हनापुर ने अपनी जीविका चलाने के लिए चाय की दुकान चलाता था। जब देर शाम वह अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया तो अज्ञात चोर मौके का फायदा उठाते हुए रात्रि करीब 11 बजे दुकान के पीछे की टीन शेड हटा कर दुकान के अंदर घुस गए और दुकान में रखी पंद्रह हजार की नगदी सहित करीब तीस हजार की संपति चोरी कर ले गए। दुकान मालिक जब सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए आया तो उसको दुकान में चोरी होने का पता चला।चोरी की घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।