चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात और नकदी किया पार

बालजी दैनिक
बीकापुर ,अयोध्या । तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत के केसुरुवा बुजुर्ग गांव में 25/26 सितंबर की बीती रात चोरों ने एक ही गांव के दो घरों में लाखों के जेवरात तथा हजारों नगदी पर हाथ साफ किया। स्थानीय पुलिस बड़ी चोरी की घटना के चलते जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। तारुन थाना क्षेत्र के केसुरुवा बुजुर्ग निवासी रविकांत वर्मा ने थाने में लिखित तहरीर देकर उल्लेखित किया है कि 25/ 26 की बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा घर में घुसकर कमरे के अंदर रखा अलमारी हुआ बॉक्स में से दो चैन, एक मटर माला, एक झुमकी, माथे की बिंदिया सोने की, चांदी का दो जोड़ी पायल करधन आदि के अलावा नगद लगभग सात हजार रुपए चुरा ले गए। इसी गांव में दूसरी चोरी की घटना राम गनेश पुत्र स्वर्गीय खुनखुन के यहां अज्ञात चोरों के द्वारा छत के सहारे घर में घुसकर कमरे में रखा बॉक्स का ताला तोड़कर सोने की माथ बिंदी,नाक की नथिया, कान का झुमका एक जोड़ी, झाला एक जोड़ी, गले का हार एक जोड़ी, मंगलसूत्र एक जोड़ी, सोने की अंगूठी एक जोड़ी, चांदी का करधन, पाव जेब, पांच जोड़ी बिछिया बाल चोटी, तथा पर्स में रखी दस हजार रुपए नगदी लगभग अज्ञात चोरों के द्वारा तीन लाख रुपए का सोने चांदी का आभूषण चोरी होने की बात कही है। राम गनेश का परिवार दलान में सो रहा था खटपट की आवाज होने पर गनेश की मां जब खुले दरवाजे पर पहुंची तो चोर द्वारा उनका हाथ पकड़ कर अंदर खींचने लगे हल्ला गुहार मचाने पर चोर हाथ छोड़कर छत के सहारे कूद कर भाग गए।