भोर में 11 बकरी बोलेरो में लाद कर उठा ले गए चोर

अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। पुलिस चौकी चोरे अंतर्गत बाजार निवासी मुकिया बानो की गत दिनों चोरों द्वारा बोलेरो में चुपके से 11 बकरी लादकर भाग खड़े हुए। जिसकी सूचना पुलिस चौकी को दी गई है। पुलिस मामले की दुकानदारों के लगे कैमरे से फुटेज निकाल कर जांच पड़ताल में लगी हुई है l चौरे बाजार निवासिनी मुकिया बानो ने बताया कि तीन दिन पूर्व लगभग 3:00 बजे भोर में बोलेरो पर सवार तीन लोग आए और लगभग एकत्रित 45 बकरियां में से 11 बकरी बोलेरो पर लाद रहे थे तभी खटपट की आवाज होने पर जागी और हल्ला गुहार मचाने लगी तभी चोरों द्वारा मुझे पीटना शुरू कर दिया आनन-फानन में 11 बकरी बोलेरो में लाद कर भाग खड़े हुए। बकरी चोरी होने की सूचना संबंधित पुलिस चौकी को लिखित रूप से दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने बताया हम दो सगी बहनें हैं और बकरी पालन करके किसी तरह से अपना जीवन निर्वहन कर रहे हैं इसके अलावा कोई आमदनी नहीं है।