श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में श्रीमद् भागवत कथा का तीसरा दिन

बरेली । श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में हो रही श्रीमद भागवत कथा के तृतीय दिवस श्री वृन्दावन रमणरेती धाम से पधारे भागवत शरण श्री मधुर कृष्ण महाराज जी ने अपने वाणी में कहा की भगवान ने पांडवो की रक्षा असंख्य संकटों से की है,नाना प्रकार की विपत्तियां पांडवो पर आई, शत्रु ने उने समाप्त करने के अनगिनत प्रयास किए,परंतु भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा से कोई उनका बाल बाका भी नही कर सका, क्योंकि भगवान गीता में कहते है की मेरे भक्त कभी अनाथ नही होते क्योंकि में स्वयं अपने भक्तों की रक्षा करता हूं,जैसे माता अपने अबोध बालक की हर पल रक्षा करती है । आज की कथा में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर,सचिव रवि छाबड़ा, सुशील कुमार,संजय आनंद,गोविंद तनेजा,एवं कथा के मुख्य यजमान कीर्ति कपूर,अनुभव कपूर,रघुनाथ कपूर,सीता कपूर,कोमल कपूर, अनुपम कपूर, नीतू खनिजों ,रामस्वरूप खनिजों आदि मौजूद रहे ।