चलती ट्रेन से गिरा यात्री, हेड कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान
बरेली। जंक्शन पर बुधवार रात को एक यात्री चलती ट्रेन से गिर गया। वह चलती ट्रेन से उतर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया था। यह देख वहां ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए यात्री को बचाया। पूरा घटनाक्रम रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। यात्री की जान बचाने वाले सिपाही की हर किसी ने सराहना की।
घटना बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो की है। ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या कैंट प्लेटफॉर्म पर आकर रुकी थी। जब ट्रेन चलने लगी, तभी एक यात्री हड़बड़ी में नीचे उतरने लगा। पैर फिसलने से वह प्लेटफॉर्म पर गिर गया। वहां मौजूद जीआरपी के हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार ने तेजी से दौड़कर उसकी जान बचाई।
जीआरपी इंस्पेक्टर अजित कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब दो बजे अयोध्या कैंट एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आई थी। ट्रेन चलने के दौरान एक यात्री विपरीत दिशा से नीचे उतर रहा था, जिससे वह गिर गया। हेड कांस्टेबल अवनीश ने हाथ पकड़ उसे खींच लिया। अगर वह ट्रैक के नीचे चला जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी।