अयोध्याउत्तर प्रदेश

सिय-प्रिय का यह मिलन महोत्सव सबको धन्याति धन्य बनायेगा- जानकी महल ट्रस्ट

बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l

“वहि परस्पर कोकिल बयनी l
एहि बिआहें बड़ लाभु सुनयनीं l l
यहे भाग विधि बात बनाई l
नयन अतिथि होइहहिं दोऊ भाई l l

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी में राम बारात महोत्सव की छटा अद्भुत और निराली होती है l आज से शुरू हुए प्रमुख कार्यक्रम में श्री सीतारामजी विवाह महोत्सव के उपलक्ष्य में तिथि 03 दिसम्बर दिन संगलवार प्रातः 9 बजे श्री रामार्चा महायज्ञ प्रधान मंदिर सायं 6 बजे श्री रामलीला मोहन सदन सायं 8 बजे श्री गणेश पूजन प्रधान मंदिर तृतीया 04 दिसम्बर बुधवार मध्यान्ह 2 बजे फुलवारी लीला वाटिका में सायं 4 बजे वैवाहिक गीत प्रधान मंदिर सायं 6 बजे श्री रामलीला मोहन सदन चतुर्थी 05 दिसम्बर गुरुवार प्रातः 10 बजे हल्दात, तिलक एवं मेंहदी प्रधान मंदिर सायं 6 बजे श्री रामलीला मोहन सदन साय 8 बजे बिनौरी नेग प्रधान मंदि पंचमी 06 दिसम्बर शुक्रवार प्रातः 9 बजे न्यौछावरी नेग प्रधान मंवि प्रातः 10 बजे मुकलावा नेग प्रधान मंदिरों में सायं 5 बजे पुडचट्टी (बारात प्रस्थान) प्रधान मंटि रात्रि 10 बजे विवाह कार्यक्रम प्रधान षष्ठी 07 दिसम्बर शनिवार रात्रि 8 बजे छप्पन भोग दर्शन प्रधान कुंअर कलेवा प्रधान मन्दिर में संपन्न होगे l प्रभु श्रीराम का विवाह अयोध्या के लिए गौरव का क्षण होता है l यह अनुपम सुन्दर और परम मंगलकारी होगा वह दृश्य जब श्री जानकी महल में दशरथ दुलारे श्रीरामजी एवं जनक दुलारी श्री किशोरी जी दूल्हा-दुल्हन के रूप में विवाह मण्डप में पधारेंगे। सिय-प्रिय का यह मिलन महोत्सव सबको धन्याति धन्य बनायेगा। इस मधुर संयोग को देख मन विभोर होकर स्वतः कहेगा

“बरनत छवि जैह तँह सब लोगू।
अवसि देखिये देखन जोगू l l”

अयोध्या धाम के संतो महंतो ने इस दिव्य पावन बेला पर और इस शुभ अवसर पर आयोजित सभी उत्सवों में किया है कि आप सपरिवार सम्मिलित होकर स्वयं को तथा हमें कृतार्थ करें।आपके आगमन की प्रतीक्षा में श्री जानकी महल ट्रस्ट श्री अयोध्या धाम l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button