ग्राम पंचायत भराहापारा में जल जीवन मिशन का पलीता लगाता यह वीडियो

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। एक तरफ जहाँ सरकार हर घर नल योजना का ढिंढोरा पीट रही है कि उत्तर प्रदेश मे हमने सबसे ज्यादा कनेक्शन किए तो वहीँ जमीनी स्तर पर सामने कुछ और दिखाई दे रहा हैं,यह दृश्य है पंचायत भवन ग्रामसभा भरहापारा के दीवाल से सटा बना यह पानी की टंकी,जिसकी देखरेख में किसकी तैनाती है वो नहीं पता लेकिन एक बार पानी की टंकी का मोटर चालू करके कर्मचारी चलें जाते है तो उसको बंद करने की जिम्मेदारी किसकी होती है ये नहीं पता,जिसका परिणाम यह होता है कि दिन भर पानी बर्बाद होता रहता है,एक तरफ जहाँ हर जगह पृथ्वी में पानी की कमी से लोग चिंतित है तो यहाँ किसी को कोई इसकी फिक्र नहीं है, समाजसेवी चन्दन कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी महोदया को Whatsapp के जरिए वीडियो भेज कर उचित कार्रवाई करने की माँग की है।
व निवेदन है किया है कि एक बार इस ग्रामसभा में निरीक्षण करके ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की कृपा करें,चुकीं इस ग्रामसभा में सरकारी जमीनों पर दबंगों का कब्जा भी है तो उसको भी लगे हाथ खाली करवाने का निर्देश दिया जाए,ताकि मेरे सपनों का खेल मैदान बन सके,व बुजुर्गों के टहलने के लिए एक छोटा सा पार्क बन पाये ।।