अयोध्याउत्तर प्रदेश

अयोध्या में जल पुलिस की तैनाती से बची हजारों लोगों की जान- धीरेंद्र कुमार

क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में बाढ आपदा प्रबन्धन क्षमता संवर्द्धन में सम्मानित हुए जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, अयोध्या (ग्राम्य विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) के तत्वावधान में महानिदेशक, दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब लखनऊ के निर्देशानुसार 03 दिवसीय बाढ़ आपदा प्रबन्धन (नाव दुर्घटना, सर्पदंश एवं प्राथमिक चिकित्सा) ” विषयक आवासीय प्रशिक्षण दिनांक इस प्रशिक्षण सत्र में कुल 34 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण सत्र में आयोजित बाढ आपदा प्रबन्धन क्षमता संवर्द्धन के क्रम में श्री रूबे प्रताप मौर्या प्रभारी जल पुलिस नयाघाट जनपद अयोध्या ने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अयोध्या में दिनांक 18 दिसंबर 24 से 20 दिसंबर 24 तक आयोजित बाढ आपदा प्रबन्धन क्षमता संवर्द्धन विषयक 03 दिवसीय जनपद स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण में सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया। रूबे प्रताप मौर्या प्रभारी जल पुलिस अयोध्या को धीरेंद्र कुमार उपनिदेशक क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, डाभासेमर, अयोध्या द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर धीरेंद्र कुमार निदेशक क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान ने कहा कि जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य जी द्वारा हजारों लोगों की जान अयोध्या में सरयू नदी में अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया गया है, यही नही बहुत से लोगों को इनके द्वारा स्नान करते समय नदी में फिसल कर गिर जाने या चोटिल हो जाने पर लोगों अस्पताल पहुचाना व इलाज कराने का कार्य किया गया है l अयोध्या में जल पुलिस की तैनाती से हजारों लोगों की जान बची हैहै यह हम सबके लिए बड़े ही गौरव की बात है जो हम आज इनको अपने हाथों से जल पुलिस प्रभारी को सम्मानित कर रहे है l इस अवसर पर प्रशिक्षण सत्र में आदेश चौधरी, राहुल पाण्डेय , राजेन्द्र कुमार , डा0 कमलेश कुमार यादव, विकास कुमार , डा0 आशुतोष श्रीवास्तव , डा0जयसिंह , विजय कुमार , डा0 धन्नजय मिश्रा , जिसान हैदर , धनंजय मौर्य , अमित श्रीवास्तव, अजय कुमार त्रिपाठी , राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय , चन्द्रेश वर्मा , कमलेश कुमार वर्मा , मुकेश कुमार मौर्य , अनुरूद्ध सिंह वर्मा , पंकज कुमार मिश्रा, अमित कुमार सिंह , रवि कुमार , भीम सिंह रौनक , शुभम कुमार शुक्ला , अशरफ हुसैन , अभिषेक सिंह , समेन्द्र सिंह , रंजीत त्रिपाठी , श्रीराम मिश्रा , डा0 अमित वर्मा , अवनीश मिश्र , रूबे प्रताप मौर्य , अखिलेश यादव , लालमणि , डा0 अरविन्द श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button