कुठौंद क्षेत्र रूरा के पास नहर में तीन गाय मिली पानी में तैरती हुईं
कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौद के ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत धरमपुरा बरेला के मजरा रूरा की नहर में तीन मृत गौबंशो को ग्रामीणों द्वारा पानी में तैरते हुए देखा गया जिसकी सूचना गौमाता गौरक्षा सेवा मंच को दी गई जिसमें तत्काल प्रदेशध्यक्ष रामजी व्यास गौ सेवक अमन बाथम,अतर सिंह, रामपाल सिंह सेंगर के साथ मौके पर पहुचे गौ सेबको ने खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह को जानकारी दी उन्होंने तत्काल ग्राम विकास अधिकारी शिवम गुप्ता को मौके पर भेजा यह घटना सुबह 9 बजे की है मौके पर पहुंचकर ग्राम विकास अधिकारी शिवम गुप्ता ने तत्काल जेसीबी मशीन मंगा कर गोवंशों को नहर से बाहर निकलवाया तथा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार तीनों गौ माता का दाह संस्कार किया गया जबकि जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे के कड़े आदेश होंने के बाबजूद भी पचास प्रतिशत गौशालाओं की स्थिति जिम्मेदारो की लापरबाही के कारण बहुत ही दुखत हैं जो देखी नहीं जा सकती, ग्राम पंचायत ईंटों की चर्चित गोशाला जो हमेशा सुर्खियों में रही आज भी ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान के द्वारा केयरटेकर के रूप में शराबियों को गौ शाला पर बैठाया जाता हैं जिससे कोई मीडिया कर्मी गौ शाला के अंदर न जा सके क्योंकि वह विवाद करने लगते और कहते हैं कि हमको सचिव एवं प्रधान ने किसी को अंदर जाने की परमिशन नहीं दी है कोई भी आए कितना भी बड़ा अधिकार चला आए बगैर सचिव एवं प्रधान के परमिशन के बगैर अंदर नहीं जाएगा चाहे उसमें कितने भी गौ वंश मृत पड़े हो ना किसी को वीडियो नहीं बनाने दिया जाएगा