तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम । सिद्ध संत परम पूज्य श्री श्री 1008 रण छोड़ दास महाराज की छत्र छाया में उनके अनन्य एवं प्रथम शिष्य परम पूज्य महामंडलेश्वर हरिचरण दास को समर्पित 3 दिवसीय 29 नवंबर से 1 दिसम्बर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन समारोह श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय अयोध्या में किया गया.इस 3 दिवसीय शिविर का आयोजन सद्गुरु मित्र मण्डल मुंबई के बहुमूल्य आर्थिक सहयोग से किया गया इस शिविर मे विभिन्न ग्रामीण अंचल से पधारे 486 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया तथा उनमें से चयनित 242 के निशुल्क आपरेशन संपन्न कराये गये.इनमें से 134 महिलाएं ओर 108 पुरुष नेत्र रोगी निशुल्क ऑपरेशन से लाभान्वित हुए। मुंबई से आये ट्रस्ट के प्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक रोगी को एक कम्बल भी प्रदान किया गया।विगत 15वर्षों सद्गुरु मित्र मंडल के सौजान्य से शिविर संयोजित किया जा रहा है। परम पूज्य हरिचरण दास परोक्ष रूप से नहीं शिविर में नहीं थे परन्तु उनके आर्शीवाद से सेवा कार्यों को पूरा कर सके। मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य हरि चरण दास जी महाराज जी के परम शिष्य एवं उत्तराधिकारी पूज्य श्री जयराम दास जी ने, अयोध्या आश्रम के स्वामी संजय जी तथा महाराज के परम शिष्य , मनु भाई, रघु भाई तथा मुंबई से आये अन्य समर्पित जनों ने इस कार्यक्रम को आयोजित कर अहम् भूमिका का निर्वहन किया।श्री मणि राम दास छावनी ट्रस्ट से पूज्य परम पूज्य महंत कमल नयन शास्त्री ने आयोजन की अध्यक्षता की।छावनी की ओर से रामायणी जी महाराज, विद्या भूषण जी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। शरद शर्मा मीडिया प्रभारी विहीप ने भी कार्यक्रम पर अपने विचार रखे। कल्याणम करोति के सदस्य उमा दत्त मिश्रा ने सभी का स्वागत किया। मंच का संचालन डॉ राजेश तिवारी ने किया। चिकित्सालय के प्रबंधक डी एन मिश्रा ने विस्तार से संस्था के कार्य कलापो को अवगत कराया।समाजसेवी कमलेश सिंह , संस्था के महामंत्री राष्ट्र गौरव शर्मा, हरीश मलिक, अजय मिश्र, उदय भान पाठक, टी एन अग्रवाल,हनुमान मिश्रा, वीरेंद्र यादव आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।प्रातः स्मरणीय ब्रह्मलीन परम पूज्य महामंडलेश्वर हरिचरण दास नर को नारयण मानकर सेवा करते रहे. सेवा को धर्म मानते हुए अपने शतायु जीवन को जिया. सहजता, सरलता, वात्सल्य करुणा की छाया बरसाते कल्याणम करोति परिवार ने निरंतर सहयोग के लिये सद्गुरु मित्र मण्डल ट्रस्ट के आये हुए सभी पदाधिकारियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया तत्पश्चात सभी नेत्र रोगियों को वाकिंग स्टिक, कम्बल, लंच पैकेट, मिष्ठान दे कर विदा किया गया।