उत्तर प्रदेशप्रयागराज
एनजीबीयू में तीन दिवसीय पादप उतक संवर्धन तकनीकी पर हस्त प्रशिक्षण 28 अक्टूबर से

बीके यादव/बालजी दैनिक
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं केंद्रीय उपकरण सुविधा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 28-30 अक्टूबर 2024 तक पादप उतक संवर्धन तकनीकी पर हस्त प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। कार्यक्रम संयोजक डॉ आदि नाथ ने बताया कि वैश्विक स्तर पर जीन क्षरण की समस्या को रोकने तथा दुर्लभ/संकटग्रस्त प्रजातियों के संवर्धन के साथ उत्पादकता को बढ़ाने (क्रॉप इंप्रूवमेंट) के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैलस संवर्धन, बीज बैंक (ऑर्थोडॉक्स, रिकैलसिट्रेंट बीज) सुविधा, जीन बैंक तैयारी, पादप अंग, अंगत्रंत, कोशा, जीव द्रव्य निष्कर्षणन, मीडिया मैनिपुलेशन, प्रिपरेशन, एवम सोमैक्लोनाल वैरिएशन की विधा का अभ्यास कराया जायेगा।