एनजीबीयू में एकेडमिक लेखन विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 21 नवंबर से
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज में शिक्षक शिक्षा विभाग एवं समाज कार्य विभाग द्वारा एकेडमिक लेखन विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 21 नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजन किया गया है।वर्कशॉप डायरेक्टर एवं विभागाध्यक्ष शिक्षक शिक्षा डॉ देवेंद्र यादव ने बताया कि यह कार्यशाला हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) में आयोजित है जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से अकादमिक जगत के प्रोफेसर एवं शोधार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला कोऑर्डिनेटर एवं विभागाध्यक्ष समाज कार्य डॉ पुष्पांजलि पाल ने बताया कि उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट उ. प्र. के कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पाण्डेय एवं विषय प्रवर्तन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रो योगेंद्र पाण्डेय करेंगे। कार्यशाला का आयोजन नेहरू ग्राम भारती मनित विश्वविद्यालय के शोध केंद्र ,शशि परिसर में हाेगा।