उत्तर प्रदेशसीतापुर

पीएससी वाहिनी में हुआ तीन दिवसीय राइफल शूटिंग का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय 
सीतापुर जनपद के जिला राइफल एसोसिएशन सीतापुर के तत्वाधान में तीन दिवसीय राइफल शूटिंग का आयोजन 11वी वाहिंनी पी०ए०सी० सीतापुर के बटरेंज पर आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा हवा में गुब्बारें फोड़कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 नितिन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी द्वारा टारगेट पर निशाना लगाकर शूटिंग की गयी।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आये हुये सभी प्रतिभागियों एवं अन्य उपस्थित जनों का अभिवादन करते हुये कहा कि जिला रायफल क्लब एक महत्वपूर्ण संस्था है, जिसके माध्यम से जनपद में शूटिंग कम्पटीशन और उसको मोटीवेट करने व उसको प्रमोट करने के लिये आवश्यक है, उसमें कम्पटीशन आर्गेनाईज कराये जाते है। लोगों को इसमें जोड़ा जाता है, यह एक हर्ष का विषय है। कोविड के कारण अन्य कारणोंवश पिछले 5-6 सालों से यह आयोजित नही हो पा रहा था, काफी लम्बे अन्तराल के बाद यह शूटिंग कम्पटीशन आयोजित हुयी है और इमसें प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों, आयोजित करने वाले सभी सदस्यों, जिन्होंने इसमें सहयोग किया, उन सभी को धन्यवाद दिया। सभी को शुभकामनाएं दीं देते हुये कहा कि आप सभी इसमें अच्छा पार्टीसिपेट करें, जिससे आपको नेशनल लेवल पर पार्टीसिपेट करते हैं, उसमें आप सभी की प्रतिभा निखर कर आये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button