भारतीय वन सेवा अधिकारियों हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत

प्रयागराज १० नवंबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
भा.वा.अ.शि.प. पारिस्थितिक पुनर्स्थापन केन्द्र, प्रयागराज द्वारा भारतीय वन सेवा अधिकारियो हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित “पारिस्थितिकी तंत्र स्वास्थ्य कार्ड” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला, दिनांक 11 से13 नवम्बर 2024 का आयोजन होटल अजय इण्टरनेशनल सिविल लाइन प्रयागराज में किया जा रहा है। आयोजित कार्यशाला में भारत के विभिन्न राज्यों से भारतीय वन सेवा अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। केन्द्र प्रमुख डॉ. संजय सिंह से मिली जानकारी के अनुसार आयोजित कार्यशाला में देश भर के प्रतिष्ठित संस्थानों से आए हुए विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले कार्यशाला का उद्घाटन सोमवार दिनांक 11 नवम्वर 2024 को प्रातः 10:00 बजे प्रतिष्ठित गणमान्यों की उपस्थिति में किया जायेगा।