4 करोड़ का बजट से किच्छा नदी पर बनेगा तीन किमी लंबा बांध
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2024/09/a3ce8f4b-9c4c-4926-9ef2-4a40701376fc_prev_ui.png?resize=560%2C445&ssl=1)
बरेली। बहेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में किच्छा नदी के पानी को रोकने के लिए सवा तीन किलोमीटर लंबा बांध बनाया जाएगा। यूपीसीडा ने जमीन की खरीदारी के लिए किसानों से संपर्क किया है।
किच्छा नदी में बरसात के समय उत्तराखंड से पानी छोड़ने की वजह से नदी उफान मारती है और पानी बहेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में आ जाता है। इसकी वजह से उद्यमियों को काफी परेशानी होती है। इस समस्या के समाधान के लिए किच्छा नदी और औद्योगिक क्षेत्र के बीच किसानों की जमीन पर बांध बनाने की मांग चल रही थी। यूपीसीडा ने शासन को प्रस्ताव भेजा, जिसे स्वीकृति मिल गई। मौके पर निरीक्षण कर डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है।
क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा मंसूर कटियार ने बताया कि किच्छा नदी के पानी को बहेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में आने से राेकने के लिए करीब सवा तीन किलोमीटर लंबा बांध बनाया जाएगा। इसके लिए चार हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी। ढाई हेक्टेयर जमीन खरीद ली गई है और डेढ़ हेक्टेयर जमीन की खरीद के लिए कई किसानों से संपर्क किया है।
जल्द ही जमीन खरीद कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। सिर्फ जमीन का मामला फंसा है, बाकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। शासन से निर्माण के लिए चार करोड़ का बजट भी स्वीकृत करा लिया गया है। बांध का निर्माण कार्यदायी संस्था बाढ़ खंड को चुना गया है। निर्माण एजेंसी काे बजट भी हैंडओवर कर दिया गया है।