उत्तर प्रदेशबरेली

तीन नावालिक बच्चे ई रिक्शा चला रहे ट्राफिक पुलिस ने 24 ई रिक्शा सीज दैनिक बालजी ललित कुमार कश्यप बरेली । अनुराग आर्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मोहम्मद अकमल खान पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के पर्यवेक्षण में अभियान के अन्तर्गत टीआई 2 शैलेन्द्र कुमार सिंह,Tsi मनीष दुबे,Tsi मोहित सिंह, Tsi राम सिंगार यादव द्वारा संयुक्त रूप से कुतुबखाना क्षेत्र में जाम का पर्याय बने इ रिक्शा के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 24 इ रिक्शा के विरुद्ध सीज किये जाने की कार्यवाही की गयी, जिसमें 3 नाबालिक बच्चो के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में वाहन को सीज किया गया।किए

दैनिक बालजी
ललित कुमार कश्यप

बरेली । अनुराग आर्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मोहम्मद अकमल खान पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के पर्यवेक्षण में अभियान के अन्तर्गत टीआई 2 शैलेन्द्र कुमार सिंह,Tsi मनीष दुबे,Tsi मोहित सिंह, Tsi राम सिंगार यादव द्वारा संयुक्त रूप से कुतुबखाना क्षेत्र में जाम का पर्याय बने इ रिक्शा के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 24 इ रिक्शा के विरुद्ध सीज किये जाने की कार्यवाही की गयी, जिसमें 3 नाबालिक बच्चो के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में वाहन को सीज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button